ATM स्कैम | online frauds story | anokhi kahaniyan in hindi:
आज के बदलते युग में मुद्रा विनिमय के तरीक़े बदल चुके हैं और उन्हीं बदलते हुए तरीक़ों की वजह से, आपराधिक घटनाओं का भी दायरा बढ़ चुका है | ATM स्कैम एक ऐसी कहानी (online frauds story) हैं, जो डिजिटल क्राइम की भयावह तस्वीर प्रस्तुत करेंगी | कहानी की शुरुआत में थॉमस नाम का एक व्यक्ति, बैंक से अपना नया ATM कार्ड लेने पहुँचता है | बैंक में उसे कुछ निर्देश दिए जाते हैं और उसे ख़ुद से पिन जनरेट करने को कहा जाता है | थॉमस ATM मशीन मैं आकर, अपना पासवर्ड बना लेता है और कार्ड लेकर अपने काम में निकल जाता है और जैसे ही थॉमस, अपने दफ़्तर पहुँचता है, तो उसके जेब मैं उसका कार्ड नहीं होता | काफ़ी देर तक ढूंढने के बाद भी जब कार्ड नहीं मिलता तो, थॉमस इंटरनेट पर कार्ड ब्लॉक करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर सर्च करता है और क़िस्मत से उसे एक नंबर मिल जाता है |
थॉमस जल्दी से नंबर डायल करता है और फ़ोन उठाने वाला व्यक्ति, थॉमस से अकाउंट बैलेंस की जानकारी लेता है और उससे कहता है, कि कुछ ही देर में आपके पास एक OTP आएगा, वह आप मुझे बता दीजिएगा | आपका ATM कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और OTP आते ही, थॉमस उस व्यक्ति को बता देता है और अगले ही पल थॉमस के मोबाइल में मैसेज आता है | जिससे थॉमस को पता चलता है, कि उसका बैंक अकाउंट ख़ाली हो चुका है | थॉमस के पैसे कटते ही वह घबरा जाता है और दोबारा उसी नंबर पर फ़ोन लगाता है, लेकिन इस बार यह फ़ोन आउट ऑफ़ सर्विस हो चुका होता है | थॉमस भागते हुए बैंक पहुँचता है और अपनी परेशानी बैंक कर्मचारियों को बताता है और जब सिस्टम में चेक किया जाता है, तो पता चलता है, कि किसी विदेशी खाते में थॉमस के पैसे भेजे गए हैं | थॉमस, बैंक कर्मचारियो से अपने पैसों के लिए गुहार लगाता है, लेकिन उसकी बात से किसी को कोई फ़र्क नहीं पड़ता | बैंक कर्मचारियों का कहना होता है, कि यह तो आपकी ही गलती है | इससे बैंक का कुछ लेना देना नहीं है | थॉमस निराश होकर अपने दफ़्तर आ जाता है और अपने दोस्त से सारी बात, बता कर रोने लगता है | थॉमस को रोता देख, उसका दोस्त उससे कहता है | हमें किसी कंप्यूटर इंजीनियर की मदद लेनी होगी, जिससे हम अपने पैसे वापस ले पाएंगे | मेरा एक दोस्त IT कंपनी में काम करता है | मैं उससे तुम्हारे लिए बात करूँगा | तुम चिंता मत करो | थॉमस को अपने दोस्त की बात सुनकर, थोड़ा तसल्ली मिलती है और दोनों साथ में कंप्यूटर इंजीनियर के पास पहुँच जाते हैं | थॉमस की बात सुनकर, कंप्यूटर इंजिनियर बताता है, यह काम तो केवल हैकर्स ही कर सकते हैं | मैं तो कंपनी के बने हुए सॉफ़्टवेयर ऑपरेट करता हूँ, लेकिन मेरी टीम में एक हैकर है जो तुम्हारी मदद ज़रूर करेगा | तीनों हैकर्स के पास पहुँच जाते हैं और इनकी बातें सुनकर हैकर थॉमस का काम करने के लिए मान जाता है |
हैकर, ATM स्कैम करने वाले को पकड़ने के लिए, एक जाल बिछाता है और थॉमस से कहता है, “तुम दोबारा अपने ATM कार्ड खो जाने की ऑनलाइन कंप्लेन करो और अगर वह व्यक्ति कॉल उठाता है, तो जैसा मैं बोलते जाऊँ वेसा करते जाना | थॉमस कॉल लगाना शुरू कर देता है और कई कॉल लगाने के बाद भी, थॉमस को वह व्यक्ति नहीं मिलता | सभी हताश हो जाते हैं और हिम्मत हार के बैठ जाते हैं | तभी थॉमस के मोबाइल में एक व्यक्ति का कॉल आता है और वह पूछता है, “आपका ATM कार्ड हो गया है क्या” ? इत्तफ़ाक़ से यह आवाज़ उसी व्यक्ति की होती है, जिसने थॉमस के साथ पहले स्कैम किया था | उसकी आवाज़ सुनते ही थॉमस के चेहरे में चमक आ जाती है और वह इशारे से हैकर को बता देता है | हैकर अपने सॉफ़्टवेयर की मदद से उसे ट्रैक कर लेता है और थॉमस को उससे बात करने को कहता है | पिछली बार की तरह इस बार भी, वह थॉमस को OTP भेजता है, लेकिन हैकर को, ATM स्कैमर के, बैंक खाते की जानकारी, पहले से ही पता थी इसलिए वह इस बार अपनी चालाकी से उसी के बैंक खाते का OTP जनरेट करवाता है और उसका मोबाइल हैक करके OTP प्राप्त कर लेता है और अगले ही क्षण ATM स्कैमर के मोबाइल में मैसेज जाता है, कि उसके बैंक अकाउंट का सारा बैलेंस कट चुका है | वह थॉमस को फ़ोन लगाता है और अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस घटने वाली बात पूछता है, तो थॉमस फ़ोन में हँसने लगता है और कहता है, “जैसा गाल वैसा तमाचा” | समझ में आया | थॉमस की बात सुनते ही स्कैमर गाली गलोज करने लगता है और उसे समझ में आ जाता है, कि शेर को भी बब्बर शेर मिल सकता है | थॉमस ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी समस्या तो सुलझा ली थी लेकिन आज भी आए दिन ये अपराध आम हो चुके हैं और इनसे बचने के लिए स्वयं शिक्षित होना अनिवार्य है |